14 September Hindi Divas - Garv se hindi boliye sharm se nahi


आज हिंदी दिवस है १४ सितम्बर
पर आपने कभी ध्यान दिया है के हिंदी  इस्तेमाल कितना काम होता जा रहा है , बचपन से अब में कितना अंतर है
अब तो माँ भी अपने बच्चे को अंग्रेजी में ही खाना खिलाती है , सुसु करवाती है , दूर भगाती है , पास बुलाती है
किसी रेस्टॉरेंट में जाइये वहां देखिये , एक सरकारी ऑफिस छोड़ के लगभग सभी जगहों से हिंदी का इस्तेमाल कम हो रहा है

imgsource

स्कूलों में हिंदी बोलने पे फाइन लगता है,.,.,अरे अच्छी बात है अंग्रेजी सिखाओ , फ्रेंच सिखाओ लेकिन लड़के को ये तो पता हो के कैशियर को कोषाध्यक्ष  बोलते हैं
अभी आप किसी आज के लड़के से पूछो किंकर्तव्यविमूढ़ कौन सी स्थिति होती हैं ;) ,., फिर पता चले गा के हिंदी की स्थिति क्या है
अरे इस देश का नाम हिंदुस्तान है , यार ये हिंदी भाषा का देश है। क्या हम हिंदी का स्तर ऐसा नहीं कर सकते के बाहर के लोग हिंदी सीखे , ये इसलिए है क्यों की हम खुद हिंदी को ओछी नजरों से देखते हैं




अब तो यार गूगल एडसेंस ने भी हिंदी को सपोर्ट करना शुरू कर दिया है, ट्विटर ने हिंदी हैशटैग सपोर्ट करना शुरू कर दिया ;)  , हमारी तो फिर भी मातृभाषा है

कोशिश करके देखिये इतनी भी मुश्किल नहीं है हिंदी और हिंदी का इस्तेमाल और वो भी गर्व के साथ :) :)

0 Comments: